लाहौल के मिड डे मील वर्कर्सज ने सरकार का जताया आभार

Mid day meal workers of Lahaul expressed gratitude to the government

प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में मिड डे मील वर्कर्सज के पक्ष में लिए गए निर्णय का लाहौल के मिड डे मील वर्कर्सज ने सरकार का जताया आभार।
सरकार के आदेशानुसार अब मिड -डे मील वर्कर्ज से नहीं लिया जाएगा खाना बनाने के अलावा गैर जरूरी काम काज । प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने जारी किए यह निर्देश । प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को दोपहर का मील बनाने वाले मिड-डे मील कर्मियों से स्कूलों में किसी भी तरह का एक्स्ट्रा वर्क नहीं लिया जाएगा ।स्टाफ उनसे लंचबॉक्स साफ करवाना, स्कूल कैंपस में घास कटवाना सहित स्कूलों में होने वाले फंगशन और पार्टी के लिए खाना बनवाने आदि काम अब मिड-डे मील वर्कर नहीं करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *