दशकों से लंबित पड़े मामलों की भी सोलन पुलिस ने जाँच की पूरी

Solan police also investigated the cases pending for decades.

सोलन पुलिस द्वारा जहाँ एक ओर नशा तस्करों ,चोरों, गैर सामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये इनकी गतिविधियों पर नकेल कसने में कामयाबी हासिल की है वहीं दूसरी तरफ अपराधिक मामलों की अन्वेषण प्रक्रिया में गुणवता लाने तथा अन्वेषणाधीन अभियोगों, विशेषतय लम्बित पुराने मामलों के निपटारे के लिये भी एक विशेष अभियान सोलन पुलिस ने चलाया गया । यह जानकारी कि डीएसपी अनिल दौलटा ने मीडिया को दी।
डीएसपी अनिल दौलटा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के दौरान 18 ऐसे पुराने अभियोगों का निपटारा करके माननीय अदालतों को भेजा गया है, जो पिछले काफी सालों से पुन: अन्वेषण हेतू लम्बित थे । निपटाये गये पुन: अन्वेषण के इन 18 अभियोंगों में से अधिकतर धोखाधड़ी से जुड़े मामले हैं, जिनमें सबसे पुराना मामला थाना परवाणू का है जो 25 वर्ष पुराना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *