सोलन में डेंगू के मामले कम तो हुए है लेकिन खतरा अभी तक टला नहीं है। अभी भी जिला वासियों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। यह बात जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमित रंजन ने कही। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के डेंगू के मामले काफी आ रहे थे। लेकिन मौसम के बदलने के कारण अब यह मामले कम हो रहे है। लेकिन अभी लोगों को सावधानी रखने की आवश्यकता है। वह पानी को घर के आस पास खड़ा न होने दें और साफ़ सफाई का ख़ास ख्याल रखें।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमित रंजन ने बताया कि जिला में सबसे पहला डेंगू का मामला बीबीएन क्षेत्र में आया था। उसके बाद परवाणु से भी कई मामले सामने आए। अभी तक जिला में 59 लोग डेंगू की ग्रस्त में आ चुके है। आज कल यह मामले कम हुए है और इक्का दुक्का मामले ही सामने आ रहे है। उन्हें उम्मीद है कि मौसम के बदलाव के कारण डेंगू पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हो जाएगा। लेकिन अभी भी जागरूक रहने की आवश्यकता है।