जीनियस ग्लोबल स्कूल की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में बच्चों ने दिखाया दमखम

Children showed their strength in the annual sports meet of Genius Global School.

शहर के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल की पुलिस ग्राउंड में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में स्कूल के अशोका हॉउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉक हॉउस ट्रॉफी पर कब्जा किया. अशोका हॉउस के बाद मौर्या हॉउस दूसरे स्थान पर रहा. मौर्या हॉउस ने कबड्डी, टग ऑफ़ वॉर, डिसीपलिन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता अपने नाम की. जबकि टैगोर हॉउस ने मार्च पास्ट, चैस व कैरम बोर्ड प्रतियोगिता पर कब्ज़ा किया. समारोह के समापन अवसर पर वाईस चेयरमेन प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस दिग्विजय कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास और शानदार प्रदर्शन की खूब सराहना की. उन्होंने जहाँ बच्चों को खेलों में बढ़चड़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया वहीं स्कूल प्रबंधन के प्रयास को भी सराहा. उन्होंने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
स्कूल एमडी नीति शर्मा ने सभी अभिभावकों का आभार जताया. इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर विपुल शर्मा, राज कौशल, पुनीत वर्मा, भुवनेशवरी शर्मा मौजूद रहे.
सीनियर बॉयज 100 मीटर रेस में अनमोल पहले, शुभम दूसरे जबकि आरव व तनमय तीसरे स्थान पर रहे. गर्ल्स में दीहर पहले, तेजस्वी दूसरे जबकि वेदिका व आयुषी तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बॉयज 50 मीटर रेस में आरव गौतम पहले, विराज सूर्यवंशी दूसरे व मानविक तीसरे स्थान पर रहा. जबकि गर्ल्स में सानवी ठाकुर पहले, पीहू दूसरे व काशवी मेहता तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बॉयज 100 मीटर रेस में आरव गौतम पहले, लविक गुप्ता दूसरे व अभिनव सिंह तीसरे स्थान पर रहे. गर्ल्स में येशीका पहले, जियानी दूसरे जबकि वंशिका व मायरा तीसरे स्थान पर रही. बॉयज सीनियर रिले रेस में आरव, वेदांत, कुलदीप व चैतन्य पहले, तनमय अनंत अनमोल व युग दूसरे जबकि शुभम, प्रनित, वंशुल व प्रबल तीसरे स्थान पर रहे. सीनियर गर्ल्स में तनिष्का, साक्षी, सृष्टि व मन्नत पहले, तेजस्वी, सानवी, आयुषी व निहारिका दूसरे जबकि दीहर, वैदिक, लक्षा व सिदरा तीसरे स्थान पर रही.

जूनियर ऑबस्टेकल बॉयज में तेजस मेहता पहले स्थान पर रहे जबकि विराज दूसरे व आदविक तीसरे पर रहे. जूनियर ऑबस्टेकल गर्ल्स में ज्योत्सना पहले, राधिका श्री दूसरे व इशिका तीसरे स्थान पर रही. बॉयज जूनियर सैक रेस में आरव गौतम पहले, विहान दूसरे व दिव्यांश तीसरे स्थान पर रहे. गर्ल्स जूनियर में नमामी पहले, पीहू दूसरे व भव्या तीसरे स्थान पर रही. बॉयज जूनियर थ्री लेग्स रेस में रित्विक व चिन्मय पहले, जीवेश व रेयांश दूसरे जबकि वैभव व रूद्र तीसरे स्थान पर रहे. गर्ल्स रेस में इशानी-आराध्या पहले, श्रीनिका-इवांशी दूसरे व नव्या-दक्षिता की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही.