करवाचौथ के पर्व को लेकर जहाँ प्रदेश भर के शहरो में भारी उत्साह व दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है । वही राजगढ़ शहर मे करवा चौथ के पर्व को लेकर भारी मंदी देखने को मिल रही है । बाकि शहरो मे जहाँ दुकानों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है वही राजगढ़ शहर के दुकानदार यहाँ ग्राहको का इंतजार करते दिख रहे है । यहाँ करवा चौथ के दुकानदार विवेक सूद के अनुसार राजगढ़ शहर में पिछले काफी समय से मनियारी का काम करते है । मगर इस बार करवाचौथ के त्यौहार को लेकर भारी मंदी देखने को मिल रही है । अब करवाचौथ के लिए मात्र एक दिन का समय बचा है । और अभी तक उनका 10 % सामान भी नही बिक पाया है । और उन्हें भारी आर्थिक हानि उठानी पड़गी । यहाँ काबिले जिक्र है कि राजगढ़ शहर में लगभग दौ दर्जन से अधिक दुकानदार करवाचौथ के सामान का कार्य करते है । सभी दुकानो में ग्राहको की संख्या ना के बराबर है । और शहर में महिला ग्राहको की संख्या ना के बराबर है । मनियारी की दुकाने खाली खाली नजर आ रही है