राजगढ़ को फिर पीच वैली की पहचान दिलाने के लिए उठाएंगे कदम

Steps will be taken to give Rajgarh the identity of Peach Valley again.

राजगढ़ को फिर पीच वैली की पहचान दिलाने के लिए उठाएंगे कदम : सुरेश कश्यप

राजगढ़ विश्व में पीच वैली के नाम से मशहूर है और यहां पर लगने वाले आडू पूरे देश में विख्यात हैं। कुछ वर्ष पहले तक यहां की आर्थिक केवल आड़ू की फसल पर टिकी हुई थी। लेकिन धीरे-धीरे अब पीच वैली अपनी पहचान खोने लगी है क्योंकि अब यहां के बागवान अन्य तरह के फलों की फसल लगाकर पैदावार हासिल करने लगे हैं। यह बात सांसद सुरेश कश्यप ने सोलन में कहीं।

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि राजगढ़ उनका गृह क्षेत्र है और उनका लगाव इस क्षेत्र से बहुत अधिक है वह चाहते हैं कि जो पहचान राजगढ़ को पीच वैली के नाम से विश्व मिली थी वह पहचान भविष्य में भी कायम रहे। वह इस पहचान को बरकरार करने के लिए जो भी संभव कदम होंगे वह उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले यहां के बागवान आड़ू की फसल लगाते थे लेकिन वह धीरे-धीरे वह , लो हाइट के सेब लगाने लग गए हैं। जिसकी वजह से यहां की पहचान धीरे-धीरे कम होने लगी है लेकिन वह यहां के बागवानों को प्रेरित करेंगे और यहां की पहचान वापस लाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *