कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने बाल्मीकि जयंती के अवसर पर डगशाई वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका

Kasauli MLA Vinod Sultanpuri paid obeisance at Dagshai Valmiki temple on the occasion of Valmiki Jayanti.

कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने बाल्मीकि जयंती के अवसर पर, डगशाई वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका और भगवान बाल्मिकी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, हमें भगवान वाल्मीकि के दिखाएं रास्ते का अनुसरण करना चाहिए। विधायक ने इस अवसर पर मंदिर के अधूरे पड़े निर्माण कार्य के लिए भी अपनी ओर से₹21000 मंदिर कमेटी को दिए। व बताया कि अगर और पैसे की आवश्यकता रहेगी, तो वह मंदिर निर्माण में पूरा सहयोग करेंगे।इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। इससे पहले विनोद सुल्तानपुरी डगशाई के निजी पब्लिक स्कूल में, पिछले 50 दिनों से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से भी मिले। वह उन्हें बताया कि सरकार व प्रशासन कर्मचारियों के साथ है, उनके हितों की अनदेखी स्कूल प्रशासन को नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन व कर्मचारियों की जिला प्रशासन के साथ बैठक भी रखी गई है। उल्लेखनीय है कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के डगशाई स्थित निजी पब्लिक स्कूल के कुछ कर्मचारी, पिछले करीब 50 दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। अब कर्मचारियों को भी विधायक सुल्तानपुरी के उनके बीच आने से,इस मामले को सुलझने की आस बंधी है। इस अवसर पर लोकेश कुमार,दिनेश शर्मा,गुरदयालसंधू,देवेंद्र,देवराज,राजेश,जितेंद्र,आनंद मसीह,नितिन मसीह,व बाल्मिकी सभा डगशाई के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *