सुंदरनगर के लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह मे आगजनी पर आधारित मॉक ड्रिल आयोजित

Mock drill based on arson organized in Public Works Department rest house of Sundernagar

अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस समर्थ 2024 के उपलक्ष्य पर लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह सुंदरनगर मे आगजनी पर आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान आगजनी जैसी आपदा आने पर प्रबंधन की तैयारियों को परखा गया। इसमें उपमंडल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने पूरे प्रकरण में मॉक अभ्यास का संचालन किया और इंसीडेंट रिस्पाँस टीम के सहयोग से मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस मॉक ड्रिल में अग्निशमन, गृह रक्षक, पुलिस, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उप मंडल सुंदरनगर के स्वयंसेवक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर एसडीएम अमर नेगी ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आम जनता में आपदा के बारे में जागरूकता फैलाना है और ज्यादा से ज्यादा कैपेसिटी बिल्डिंग करनी है ताकि कोई घटना घटती है तो व्यक्ति खुद को और दूसरों को ज्यादा बेहतरीन तरीके से बचा सके। उन्होंने कहा की जैसे ही 11:00 बजे खबर मिली कि लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में आग लगी है तो वैसे ही प्रबंधन ने अग्निशमन व स्वास्थ्य विभाग की टीम व एंबुलेंस को घटनास्थल की ओर भेजा और बचाव कर्मियों ने बहुत ही बेहतर तरीके से फंसे हुए लोगों को वहां से निकला। इस मॉक ड्रिल के दौरान आगजनी की घटना घटने पर लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में फंसे 12 लोगों को पुलिस, गृह रक्षक और अग्निशमन के बचाव कर्मियों ने सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने पीड़ितों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल दो पीड़ितों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर और 10 आंशिक रूप से घायल लोगों को सामुदायिक भवन में बने अस्थाई राहत शिविर मे रखा गया। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान राहत बचाव कार्य में लगी सभी टीमों ने तालमेल के साथ कार्य किया जो लोग इस मॉक एक्सरसाइज में शामिल थे, भविष्य में आपदा के समय उनसे सहयोग की आशा की जाती है।