आज दिनांक 14-10-24 को एल आर के शिक्षा विभाग में बी.एड 2024-26 बैच के लिए आयोजित दीक्षा आरम्भ कार्यक्रम के प्रथम दिन के प्रथम सत्र की शुरूवात द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गीत, प्रार्थना,सुविचार,समाचार, विषय व राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।इसमें बी. एड के प्रिंसिपल एवम सभी अध्यापक शामिल हुए।
दूसरे सत्र मे विभाग की प्रधानाचार्या डॉ निशा शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया और बी.एड के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी इसके पश्चात नए प्रशिक्षुओं ने टैलेंट हंट के दौरान अपनी – अपनी
प्रतिभाएं दिखाई।दीक्षा आरंभ कार्यक्रम के समन्यवयक द्वितीय वर्ष के छात्र विशाल ने मंच का संचालन किया।
इसके उपरांत सभी प्रशिक्षुओं को कैंपस विजिट करवाया गया जिसमें उन्होंने बी. टैक, पॉली टैक,फार्मेसी, जिम,ग्राउंड,कैंटीन, लॉ,मैनेजमेंट एवम ट्रस्ट ऑफिस का दौरा किया जहां पर उन्होंने डायरेक्टर क्वॉलिटी ऐंड स्टूडेंट वैल बीइंग साची सिंह से भेंट की साची सिंह ने प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।