केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने भाजपा नेता द्वारा की जा रही बयान बाजी पर पलट बार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा के हारे हुए लोग बयानबाजी कर रहे तो कई ऐसे नेता है जिनका कभी कोई अपना दल नही रहा है। साथ ही पठानिया ने कहा कि एनपीए की स्थिति ठीक होने के बाद प्रदेश में जल्द ही केसीसी बैंक खाली पडे पदों की भर्तियों को भी करेगा।
केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खु की सरकार बनने के बाद प्रदेश में बेहतरीन कार्य किए हैं। लेकिन विपक्ष के लोगों को केवल मात्र बयानबाजी करने के अलावा कोई काम नहीं आता है। कुलदीप पठायिना ने कहा कि हारे हुए भाजपा के नेता इस तरह की बयान बाजी करने में लगे हुए हैं और यह ऐसे लोग हैं जो कि कभी किसी दल में तो कभी किसी दल में होते हैं। केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कहा कि कांगडा बैंक के एनपीए के लिए प्रयास किया गया है और इसके चलते ही बैंक को 80 करोडं में मुनाफा हुआ है। पठानिया ने कहा कि पिछले समय से एनपीए को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही बैंक प्रदेश में नौकरियों के लिए नई भर्तियां भी करेगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू के द्वारा इस माह 28 तारीख को ही वेतन मिलने के निर्णय पर पठानिया ने कहा कि कुछ लोगों मुख्यमंत्री के फैसलों पर राजनीति करते आए है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार आई है तब विपक्ष के लोग दिन रात बुराई करने में डटे हुए है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री अब 28 तारीख को कर्मचारियों को वेतन देने की बात कर रहे है तो कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री का आभार जताना चाहिए क्योंकि प्रदेश में सरकार हजारों करोड कर्ज से डूबी हुई है इसलिए कुछ कडे फैसले भी कई बार सरकार को लेने पड रहे है।