ग्राम पंचायत बरमाणा में कुछ दिनों पहले स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के समक्ष कूड़े की समस्या उठाई थी। पूर्व उपप्रधान नतीश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कूड़े के सही निस्तारण के लिए चिंता व्यक्त की थी। इसके बाद एसीसी कंपनी ने नतीश ठाकुर के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया।
बैठक में यह तय किया गया कि अब हर शुक्रवार को पंचायत क्षेत्र में कूड़े की गाड़ी भेजी जाएगी। हालांकि, ग्रामीणों की शिकायत थी कि गाड़ी कब आई और कब गई, इसका पता नहीं लगता। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एसीसी ने नतीश ठाकुर के आग्रह पर पंचायत में माइक सिस्टम फिट किया, जिससे गाड़ी के आने की सूचना अब माइक के माध्यम से दी जाएगी।
पंचायत द्वारा सभी ग्रामवासियों को सूचित किया गया है कि हर शुक्रवार कूड़े की गाड़ी पूरे पंचायत क्षेत्र में घूमेगी। माइक सिस्टम से घोषणा की जाएगी ताकि सभी लोग सही समय पर कूड़ा गाड़ी में डाल सकें। ग्रामवासियों से अपील की गई है कि वे कूड़ा निर्धारित गाड़ी में दें और पंचायत को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। इस पहल से ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है और पंचायत को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी।