शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में विजयादशमी की धूम, बंगाली महिलाओं ने माता की पूजा के बाद खेली सिंदूर की होली

Vijayadashami celebrated in Kalibari temple of Shimla, Bengali women played vermilion Holi after worshiping Goddess Durga.

देशभर में विजयादशमी के पर्व की धूम है। प्रदेश के मंदिरों में भक्त माता दुर्गा की के लिए दर्शन करने पहुंच रहे हैं। शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में भी विजयदशमी पर माता की मूर्तियों की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर बंगाली समुदाय की सुहागिन महिलाओं ने पान पत्ता, सुपारी, मिठाइयों से दुर्गा माता की मूर्तियों को भोग लगाया और सिंदूर की होली खेली।

विजयादशमी पर कालीबाड़ी मंदिर में बंगाली महिलाओं ने पहले माता की पूजा की, उसके बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाकार सदा सुहागिन होने की शुभकामनाएं दी और जमकर डांस किया। इस मौके पर बंगाली मूल की महिलाओं ने बताया कि नवरात्रि के मौके पर 9 दिन मायके में रहने के बाद आज माता को विदाई दी जाती है। इसलिए आज के दिन नाच गाकर और सिंदूर की होली खेल कर माता को विदाई दी गई। उन्होंने बताया कि एक तरफ विदाई का दुःख होता है तो दूसरे तरफ मां फिर आएगी इसकी खुशी भी है। उन्होंने कहा कि सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली है। सुहागिन महिलाओं के लिए सिंदूर का काफी महत्व होता है हर वर्ष ये खेली जाती है।