त्योहारी सीज़न में घी और तेल के 2 सैम्पल हुए फेल होगी कड़ी कार्रवाई

Two samples of ghee and oil failed in the festive season, strict action will be taken

त्योहारों के समय में खाद्य सुरक्षा विभाग भी पूरी तरह से जागरूक हो गया है कोई भी मिलावटखोर को मिलावट न कर सके इसके लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाती है लेकिन त्योहारों के समय में यह मुहिम और ज्यादा तेज हो जाती है क्योंकि त्योहारों के समय में मिलावट करने वाले अधिक सक्रिय हो जाते है ताकि अधिक लाभ कमाया जा सके। लेकिन विभाग द्वारा उनकी हर मुहिम को असफल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं

अधिक जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अरुण चौहान अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा२ टीमें बनाई गई है एक टीम अर्की बद्दी नालागढ़ में सक्रियता से काम कर रही है वहीं दूसरी टीम सोलन और कसौली परवाणु में मिलावटखोरों पर नज़र रखे हुए है। वहां से सैंपल भी लिए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि किसी भी मिलावटखोर को बी बक्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा कुछ समय पहले सैंपल लिए गए थे उसमें से दो सैंपल फेल हो चुके हैं जिसमें घी और तेल के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने सभी को चेताते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति मिलावट करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ जहां एक और भारी जुर्माना लगाया जाएगा वहीं अगर वह सैम्पल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होता है तो उसे जेल भी हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *