जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का हुआ आगाज

State level Dussehra festival started in Jaisinghpur

आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने जयसिंहपुर के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय दशहरा महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के 8 चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट, बच्चे भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री ने जयसिंहपुर बस स्टैंड पर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की । लोक निर्माण विभाग विश्राम से लेकर मेला ग्राउंड तक आयोजित भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर जयसिंहपुर चौगान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनी का शुभारंभ और अवलोकन किया। गोमा ने राज्य स्तरीय दशहरा महोत्सव जयसिंहपुर की लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। उन्होंने प्रदेशवासियों को नवरात्रों और विजय दशमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर दशहरा उत्सव, उनके विधान सभा क्षेत्र के लाखों लोगों के लिये आस्था एवं विश्वास का पर्व है।
उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार स्थानीय लोगों के आपसी मेल मिलाप, संस्कृति को सहजने और संजोय रखने के साथ-साथ सामुदायिक व व्यापारिक रूप से भी लोगों की आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को भी पूर्ण करते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा मेलों और उत्सवों के महत्व और सांस्कृतिक संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है।