नगर परिषद घुमारवीं के तहत शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसमें जहां प्रशासन के लोग मौजूद थे, वहीं पुलिस बल और नगर परिषद घुमारवीं के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे। इस अभियान के दौरान एसडीएम गौरव चौधरी तथा डीएसपी चंद्रपाल सिंह खुद अगुवाई करते नजर आए। बताते चलें कि प्रशासन को काफी लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि घुमारवीं शहर में अतिक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर पैदल चलने वाली जनता को अक्सर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह भी शिकायत थी कि कुछ दुकानदार अपनी दुकान का सामान बाहर लगा देते थे, जिससे पैदल चलने वालों को मुश्किल आती थी। इसके बाद आज प्रशासन ने पूरे दलबल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंजाम दिया। शहर में जैसे ही इस अभियान की शुरुआत हुई तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने इसका हल्का विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों को दो टूक शब्दों में अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए गए।
इसके साथ ही प्रशासन द्वारा बस स्टैंड रोड पर बसों व सवारियों की भीड़ को देखते हुए किसी भी प्रकार की रेहड़ी नहीं लगाए जाने के आदेश जारी किए गए। नगर परिषद के अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि इस रोड पर लगाई गई सभी रेहडिय़ों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। बताते चलें कि घुमारवीं बाजार में अक्सर दुकानदार अपना सामान सड़क किनारे सजा देते हैं। साथ में सड़क किनारे खड़ी गाडिय़ां परेशानी को और बढ़ा देती हैं। ऐसे में बाजार की सड़क बेहद संकरी हो जाती है, जिसके कारण लोगों को दिक्कत आती है। लोग लंबे समय से प्रशासन से इसकी शिकायत कर रहे थे, जिसे लेकर आज यह अभियान चलाया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी घुमारवीं अमिता चौधरी, कार्यकारी अधिकारी खेमचंद, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता प्रशांत शर्मा तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।