पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्र नगर की छात्राओं ने एक बार फिर से खेलों के क्षेत्र में अपना परचम लहरा दिया है। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो कि शिमला सुन्नी में 06 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक आयोजित की गई। उसमें कन्या पाठशाला जोगिंद्र नगर से 13 छात्राओं का चयन हुआ था। एक छात्रा निहारिका इस समय जुडो के नेशनल में गुजरात में भाग ले रही है, जिसके कारण निहारिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाई। तो कुल मिलाकर 12 छात्राओं ने U-14 छात्राओं की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और जिला मंडी को ओवरऑल चैंपियन का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अक्षिता,कृतिका,तनुज और नव्या ने खो-खो में। आरती,श्रृष्टि और राधिका ने कबड्डी में। । सोनाक्षी जसवाल ने बैडमिंटन में और रिद्धि,हर्षिता,निर्जला और नव्या ने हैंडबॉल में जिला मंडी का प्रतिनिधित्व किया। जिला मंडी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो में विजेता, बेडमिंटन में विजेता ,कबड्डी और वॉलीबॉल में उप विजेता रहा। इस प्रदर्शन के आधार पर इतिहास रचते हुए जिला मंडी ओवरऑल चैंपियन भी रहा।
इसके अलावा U-19 छात्रा वर्ग में भी कन्या पाठशाला जोगिंद्र नगर की दो छात्राओं स्वाति और तनीषा ने राज्य स्तर पर कांगड़ा रैत में हैंडबॉल में भाग लिया था और उपविजेता का खिताब जीतकर जिला मंडी और जोगिंद्र नगर का नाम राज्य स्तर पर ऊंचा किया है।
कन्या पाठशाला जोगिंद्र नगर के प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर जी ने जो कि राज्य पुरस्कार से सम्मानित है। सभी खिलाड़ी छात्राओं को इस विशेष उपलब्धि पर बधाई दी है। इसके अलावा सभी खिलाड़ी छात्राओं के अभिभावकों को भी इस मुबारक मौके पर बधाई दी है। साथ ही समस्त स्टाफ, SMC, छात्राओं और विशेष तौर पर पाठशाला के डीपीई मनोहर लाल और शारीरिक शिक्षक उमेश कुमार को इस उपलब्धि के लिए विशेष तौर पर बधाई दी है।