साईं मार्कीट में चल रहे मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की सातवीं संध्या की शुरूआत महामाई की आरती से की गई और उसके बाद लोक गायिका जोनी ठाकुर ने महामाई का गुणगान किया। सातवीं संध्या में थाना प्रभारी सकिनी कपूर आरती के यजमान व रात्रि जगराते में प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर मुख्यातिथि रहे जिन्हें प्रधान मोहित गुरूंग व समिति सदस्यों द्वारा माता की चुनरी और मां दुर्गा की फोटो भेंट की गई। जोनी ने वकरतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, सजा दो घर को गुलशन सा, जय जय जय बजरंगबली, रोल माईये मैं रूल गई आं, कालेया कागा मीठा मीठा बोल आज मेरी मईया ने ओना है, शिरडी वाले सांई बाबा, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने से महामाई का गुणगान किया। इस संध्या में मेहर चंद व अंशुल धीमान ने भी महामाई का गुणगान किया। वीरवार रात्रि महामाई की महाआरती उतारी गई। आज पंडाल में हवन, यज्ञ व पूर्णाहुति के साथ शहर की परिक्रमा के उपरांत बडौण घाट में मां दुर्गा का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान कूपन के माध्यम से लक्की ड्रा भी निकाले गए।