हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट की बहस अब प्रदेश में सरकार की टैक्स व्यवस्था तक पहुंच गई है. विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर आम जनता को करों के बोझ से लादने का आरोप लगाते हुए हमलावर है. जयराम ठाकुर ने बीते दिनों सरकार पर खेलों के मैदान और उपकरणों पर भी टैक्स लगाने का आरोप लगाया. इसको सिरे से खारिज करते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को जिम्मेदार व्यक्ति की तरह बयान देने और प्रदेश हित की बात कहने की नसीहत दी है.
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति सत्ता में बैठा हो या विपक्ष में जिम्मेदारी के साथ बयान देना चाहिए. जयराम ठाकुर मीडिया के जरिए झूठ फैलाने और जनता को बढ़ाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए अपने आप को एक्टिव रखने के के लिए जय राम कुछ भी बयान बाजी कर रहे हैं. प्रदेश में कोई टॉयलेट टैक्स नहीं लगाया गया है खेलों पर कोई टैक्स नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है और हरियाणा में भी यह नहीं रुका और उनको कहीं न कहीं कामयाबी भी मिली. उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि जयराम ठाकुर प्रदेश की बात करें. नरेश चौहान ने कहा कि आज प्रदेश के जो हालात हैं उसके सबसे बड़े जिम्मेदार जयराम ठाकुर हैं.