उत्तराखंड डिपो की बस कंडाघाट के पास पलटी 8 से 10 यात्री घायल हो गए है. 52 सीटर बस सवारियों से भरी हुई थी। यह शिमला से हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही कंडाघाट के पास बंदी टनल के पास बस पहुंची वहां अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण को बैठा और बस सड़क में ही पलट गई। सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई। घायलों को कंडाघाट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
NH 5 पर दुर्घटना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं आ रहे हैं पिछले 9 महीने में 140 वन दुर्घटना के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 14 लोगों की मौत और ढाई सौ से लोग अधिक घायल हो रहे हैं ऐसा कोई दिन नहीं है जब वह परमाणु से लेकर कैथली घाट के बीच में वाहन दुर्घटना का मामला सामने ना आ रहा हो। तेज रफ्तारी वाहन दुर्घटनाओं का सुरक्षित यात्रा स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया गया है। से अधिक स्पीड NH 5 पर वाहन दुर्घटना का कारण बन सकती है। यदि वाहन दुर्घटनाओं के मामलों को देखें तो हो भी कुछ ऐसा ही रहा है की फोर लेन अधिकांश वाहनों की स्पीड 40 से अधिक की रहती है। हैरानी इस बात की है कि 40 की स्पीड के साइन बोर्ड न पर कहीं नहीं है और यही वजह है कि आए दिन यहां पर हादसे हो रहे हैं