वन्य प्राणी सप्ताह के तहत नाहन की प्रसिद्ध सैरगाह विला राऊण्ड में चलाया गया स्वछता अभियान

Under Wildlife Week, cleanliness campaign was conducted in Villa Round, the famous resort of Nahan.

वन्य प्राणी मानव के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं ,ह्यूमन वाइल्ड लाइफ को एग्जिस्टेंस थीम के साथ इस वर्ष वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस विषय व् वन्य प्राणियों बारे जानकारी देने हेतु वन विभाग अनेक कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में वन्य विभाग नाहन ने नगर की प्रसिद्ध सैरगाह विला राऊंड में एक स्वच्छता अभियान एवं वन्य प्राणी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों सहित वन्य कर्मियों ने भाग लिया। इन सब ने मिलकर सैरगाह से प्लास्टिक कचरे को इकठा किया और सैरगाह को स्वच्छ बनाया। डी एफ ओ नाहन वृत्त भूषण अवनी राय ने बतायाकि वन्य प्राणी सप्ताह हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमे जगह जगह पर आमजन को वन्य प्राणियों के महत्व बारे जागरूक किया जाता है। इस सप्ताह के तहत कई स्थानों पर जागरूकता शिविर लगाए जा चुके हैं और अब नाहन में इसका आयोजन किया जा रहा है।
बाइट : डी एफ ओ वन विभाग भूषण अवनि राय ने बतायाकि वन्य प्राणियों का समाज में बहुत महत्व है और उनके विषय में सभी को जागरूक करने के उदेशीय से यह वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है और आज नाहन में इस मौके पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है और सैरगाह को प्लास्टिक मुक्त किया जा रहा है इसके इलावा स्कूली बच्चों को वन्य प्राणियों बारे भी जागरूक किया जा रहा है।