गुड टच बैड टच को समझें बालिकाएं: पीएम श्री आदर्श विद्यालय चौंतड़ा की छात्राओं को दी सीख

Girls should understand good touch and bad touch: PM taught the girl students of Shri Adarsh ​​Vidyalaya Chauntara

बच्चों को यौन शोषण से बचाव के लिए उन्हें जानकारी देकर
जागरूक किया गया। जोगिंदर नगर के
पीएम श्री आदर्श विद्यालय चौंतड़ा में पढ़ने वाले बच्चों को गुड टच व बैड टच पर जानकारी के माध्यम से यौन शोषण से बचाव की जानकारी दी गई। बताते चलें कि शांति देवी फाउंडेशन के संस्थापक ने गुड और बेड टच क्या होता है, इससे कैसे बचाव करें इसकी जानकारी छात्राओं को दी गई। लड़कियों व बच्चियों के साथ यौन अपराध पर रोकथाम के लिए यह कार्यक्रम स्कूलों में चलेगा। स्कूलों में शिक्षा विभाग लड़कियों व बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाव जानकारी भी दी गई। इसी बीच स्कूल के प्रधानाचार्य युदिश्तिर ने कहा कि शरीर के नो टच एरियाज को जानें, गलत हरकत पर शोर मचाएं गलत हरकत करने एवं उनके स्पर्श में छुपी मंशा को फिल्म में दर्शाया, इसके लिए सरकार द्वारा निर्देश भी दिए गए हैं। अगर आवश्यकता पड़े तो आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर या फिर www.childlineindia.org.in पर कर सकते हैं। इसी बीच फाउंडेशन के गीतांजलि, लीला, निधि मौजूद रहे।