कॉपरेटिव बैंक जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यालय में आज नवरात्रों के पावन पर्व पर हवन किया गया

Havan was performed today on the holy festival of Navratri in the main office of Cooperative Bank Jogindra Central Cooperative Bank.

पूजा अर्चना के बाद विधिवत आरम्भ हुआ जोगिन्द्रा  कॉपरेटिव बैंक जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यालय में आज नवरात्रों के पावन पर्व पर हवन कर यह कार्यालय आम जनता को सेवाएं प्रदान करने हेतु विधिवत रूप से लोगों को समर्पित हो गया है । ज्ञात रहे की यह वर्ष जोगिंद्रा बैंक के इतिहास में  स्वर्णिम रहा है और 20 अगस्त को  इस  बैंक ने अपनी गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष पूर्ण किए।   प्रदेश के सम्माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  ने शताब्दी वर्ष समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति में नवनिर्मित मुख्य कार्यालय का लोकार्पण किया  था। आप को बता दें कि  इस भवन के निर्माण में लगभग 8 करोड़ व्यय हुए और इस भवन में सभी प्रकार की आधुनिक  सुविधाएँ उपलब्ध है।
बैंक के चेयरमैन अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकार्पण के उपरातं बैंक के महत्वपूर्ण डाटा को पुराने हेड ऑफिस से नए भवन में स्थानन्तरित करने का कार्य शुरू किया गया जिसे पूर्ण कर लिया गया है।  नवरात्रों के पावन पर्व पर हवन कर यह कार्यालय आम जनता को सेवाएं प्रदान करने के लिए आज से  आरम्भ कर दिया गया है ।  चेयरमैन ने कहा कि  मूल्यवान ग्राहको और आम जन से निवेदन  करते  है की अब से सभी प्रकार की सेवाओं के लिए बाई पास पर  सभी सुविधाएं मिलेंगी।  मुकेश शर्मा चेयरमैन जोगिंद्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक

इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक निदेशक पंकज सूद, डायरेक्टर,जितेंद्र ठाकुर , संजीव कौशल, हजूरा सिंह,  , बैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारी कुलदीप कुमार , राम पॉल, हरीश शर्मा, भारत भूषण, लीला दत्त शर्मा, गुरमीत सिंह एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।