राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज कांगड़ा एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा…….

Governor Shiv Pratap Shukla while addressing the media at Kangra Airport today said

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज कांगड़ा एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह पठानिया जैसे वीरों के बलिदान को याद रखना और उन्हें सम्मानित करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “आज हम जो आजादी का जीवन जी रहे हैं, वह ऐसे ही नायकों की वजह से संभव हो पाया है। ऐसे नायकों को गुमनामी से बाहर लाकर उन्हें समाज के सामने प्रस्तुत करना अत्यंत आवश्यक है।”

नवरात्रों के अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन पर्व शक्ति की आराधना का है और वह प्रार्थना करते हैं कि हिमाचल प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि बनी रहे। राज्यपाल ने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि प्रदेश के लोग नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने में पूरी जागरूकता दिखाएंगे। यदि किसी को अपने आसपास नशे का अवैध कारोबार होते हुए दिखे, तो वह तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दें। हमें अपने प्रदेश को इस बुराई से मुक्त करना है ताकि भविष्य में हमारे युवा सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।”

उन्होंने कहा कि प्रशासन भी नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है, लेकिन इसके लिए आम नागरिकों की जागरूकता और सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *