तेज़ रफ्तार जीप डिवाइडर से टकराई वाहन को पहुंचा भारी नुक्सान 

A speeding jeep collided with a divider and caused heavy damage to the vehicle.

सोलन के कथेड़  बाईपास पर हिंदुस्तान सैनिटरी के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।    प्रारंभिक दृष्टि में ऐसा लगता है कि यह वहां काफी रफ्तार में होगा और वह अपनी स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गया।  डिवाइडर के साथ  टकराने के कारण वाहन  को बेहद नुकसान पहुंचा है फिलहाल बताया जा रहा है कि वाहन चालक हल्के रूप में घायल हुआ है।  वाहन  को भारी नुकसान पहुंचा है।  आप को बता दें कि यह वाहन शिमला से चंडीगढ की और जा रहा था।  अचानक मोड पर यह हादसा हो गया।  वही इस दुर्घटना के कारण सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति देखने को मिली अब वहां को सड़क से हटाया जा रहा है और जाम को भी खुलवा दिया गया है पुलिस मौके पर मौजूद है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *