गायक संजीव पराशर ने अपनी गायकी से लखदाता पीर मेले में दर्शकों को खूब नचाया

Singer Sanjeev Parashar made the audience dance at Lakhdata Peer Fair with his singing.

परवाणु के उभरते हुए गायक संजीव पराशर ने कुम्हारहट्टी लखदाता पीर मेले में अपनी गायकी से सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। एक के बाद एक उन्होंने कई गीत प्रस्तुत किए सभी गीतों पर दर्शक झूम कर नाचे और उन्होंने खूब वाहवाही भी लूटी। संजीव पराशर के गीत आज कल खूब वायरल हो रहे है यही वजह है कि उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *