जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिकारा नाव बिलासपुर पहुंच गई है। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने मंडी भराड़ी में अपनी टीम के साथ शिकारा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शिकारा से जुड़ी सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई हैं और इसके कागजात भी जल्द तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा जाएगा ताकि इसका विधिवत उद्घाटन किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि शिकारा के साथ आने वाला सारा सामान भी पहुंच चुका है और अब बस कुछ प्रशासनिक प्रक्रियाएं बाकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उद्घाटन के बाद पर्यटक इस खूबसूरत शिकारा का आनंद ले सकेंगे, जिससे जिले के पर्यटन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। इसके माध्यम से गोविंद सागर झील में पर्यटक कश्मीर की तरह शिकारा की सवारी का आनंद उठा सकेंगे