शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में कोरियन ग्रास उग गई है।

Korean grass has grown in the playground of Martyr Captain Mridul Sharma Memorial Government Children Senior Secondary School.

शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में कोरियन ग्रास उग गई है। अगले दो महीनों में यह मैदान हरी भरी घास से आकर्षण का केंद्र बनेगा। जिससे खिलाडिय़ों और विद्यार्थियों को अधिक सुविधा मिलेगी। वर्तमान में मैदान के चारों ओर पक्की निकासी नालियां और नालियों के उपर फुटपाथ का निर्माण किया गया है इसी के साथ ही जल भंडारण के लिए अंडर ग्राउंड टैंक का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है।

बता दे कि कोरियन ग्रास एक धीमी गति से बढ़ने वाली 12 मास की घास प्रजाति है। घास महीन मुलायम बनावट और घनी होती है। इसमें खरपतवार प्रतिरोधी चटाई बनाने की क्षमता होती है जिसके कारण खेल मैदानों में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए यह घास लगाई जाती है।