पांवटा  साहिब में होने वाली इंटर कॉलेज हॉकी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिये खिलाडी बहा रहे पसीना 

Players are sweating to win the Inter College Hockey Competition to be held in Paonta Sahib.

सोलन पीजी कॉलेज के खिलाड़ी  हॉकी में  हासिल करने के लिए बेहद पसीना बहा रहे हैं कॉलेज के खिलाड़ी रोज सोलन के ठोड़ो  मैदान में आकर प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि उनके खेल में सुधार हो सके और वह अन्य कॉलेज के खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में मात  देकर सोलन का नाम रोशन कर सकें।  सुबह से लेकर शाम तक उनके द्वारा रोज मैदान में पसीना बाहर जा रहा है तेज धूप होने के बावजूद भी उनके हौसलों में कोई कमी नहीं देखी जा रही है। सभी का लक्ष्य केवल प्रतियोगिता में जीत हासिल करना है यही वजह है कि वह कोच  से जीतने के टिप्स ले रहे हैं और अपने खेल में सुधार कर रहे

अधिक जानकारी देते हुए  हॉकी  खिलाड़ी नेहा शर्मा ने बताया कि वह अंतिम वर्ष में पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है अंतिम वर्ष होने के कारण वह कॉलेज को  सौगात के रूप में जीत देना चाहती है इस लिए वह बेहद उत्साह के साथ मैदान में प्रैक्टिस कर रही है।  उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पोंटा साहिब में आयोजित होने जा रही है। इस लिए वहां जीत हासिल करने के लिए उनकी पूरी टीम तेज़ धुप होने के बावजूद भी प्रेक्टिस कर रही है।  उन्हें पूर्ण विशवास है कि वह अवश्य जीत हासिल करेंगी .