9 तारीख को पेंशन का इंतजार, मांगों पर नहीं लिया संज्ञान तो दशहरे के बाद शिमला में होगा बड़ा प्रदर्शन

Waiting for pension on 9th, if demands are not taken into consideration then there will be a big demonstration in Shimla after Dussehra.

पहली तारीख को पेंशन का इंतजार कर रहे हिमाचल प्रदेश के 1.75 लाख से ज्यादा पेंशनर्स के हाथ निराशा लगी है. प्रदेश सरकार ने हिमाचल में पेंशन भोगियों को 9 तारीख को पेंशन का भुगतान करने का निर्णय लिया है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पेंशनर समय से पेंशन के भुगतान न होने, लम्बे समय से लंबित पड़े DA और एरिया के भुगतान और विभिन्न मांगों पर संज्ञा न लेने को लेकर सरकार से नाराज हैं.

वीओ: हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान आत्माराम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पेंशनर्स ने अपनी मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालय में धरने और प्रदर्शन की साथ ही जिला उपयुक्त के माध्यम से ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपे है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही थी. परंतु मुख्यमंत्री की ओर से अभी तक उन्हें नहीं बुलाया गया है. ऐसे में अगर मुख्यमंत्री अभी भी उनकी बात नहीं सुनते हैं तो पेंशनर मुख्यमंत्री के अलावा सभी 39 कांग्रेस विधायकों को पेंशनर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं जरूरत पड़ी तो सभी विधायकों का घेराव किया जाएगा और सार्वजनिक कार्यक्रमों में विधायकों का विरोध जताएंगे. इसके अलावा मांगे न मानने पर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दशहरे के बाद शिमला में बड़े विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है. इससे पहले मंडी में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी जिला कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक भी प्रस्तावित की गई है. इस बड़ी बैठक में पेंशनर आगे की रणनीति को लेकर मंथन करेंगे. हिमाचल प्रदेश में पेंशनर की समय पर पेंशन के भुगतान लंबित पड़े DA और एरियर के भुगतान के साथ-साथ जल्द से जल्द JCC के गठन की मुख्य मांगे हैं.