उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने क्या शुभारम्भ ,बोले रोजगार सृजन के लिए हुआ आयोजन

What did Industry Minister Harsh Vardhan Chauhan inaugurate, said that the event was organized for employment generation.

सिरमौर जिले के नागरिक उप मंडल कफोटा में रविवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के सैंकड़ों युवा उद्योगों पर विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के लिए पहुंचे। इस दौरान उद्योग मंत्री ने 100 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को कफोटा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का आयोजन रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग द्वारा किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा परिसर में आयोजित मेले में लगभग 40 नियोक्ताओं के लगभग 1800 रिक्तियों को भरने के लिए युवा पहुंचे। इन पदों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भरा जाएगा। इन सभी पदों की विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर उपलब्ध है। पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगईन टैब के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पंजीकृत करना होता है। पोर्टल पर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज उम्मीदवार अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेज़ों के साथ कफोटा रोजगार मेले में पहुंचे। इस दौरान उद्योग मंत्री ने 100 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में सीमित रोजगार उपलब्ध हैं। ऐसे में युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के लिए प्रोत्सातित किया जा रहा है।