सायबर ठग अब रिकॉर्डेड मैसेज भेज कर बैंक खाता साफ़ करने की फिराक में

Cyber ​​​​thugs are now trying to clear bank accounts by sending recorded messages.

प्रदेश में सायबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। आप से सैंकड़ों किलो मीटर दूर बैठ सायबर लूटेरे आप की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ़ करने के लिए घात लगाए बैठे रहते है। अब यह सायबर लूटेरों ने आप को लूटने का नया तरीका निकाला है। जिसमें आप को मानसिक रूप से दवाब डाला जाता है कि आप उनकी बात मानें और उनके कहे अनुसार आप मोबाइल पर बटन दबाते रहे। अगर आप उनके झांसे में आ जाते है तो आप के बैंक को साफ़ कर देते है। ऐसा ही मेसेज सोलन के व्यवसायी और पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता को आया। उन्होंने सायबर ढग्गों की बात नहीं मानी। उन्होंने और लोगों को जागरूक करने के लिए इस मेसेज को सार्वजनिक किया।

पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि साइबर ठग्ग लगातार आप को लूटने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे है। इसलिए हम केवल जागरूक हो कर ही उनसे बच सकते है। उन्होंने कहा कि वह रिकॉर्डेड मेसेज के माध्यम से आप को डरा रहे है और कानूनी कार्रवाई की बात भी कह रहे है। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए वह मोबाइल पर कई बटन दबाने की बात कह रहे है। अगर कोई उनके कहे अनुसार काम करता है तो उसका अकाउंट खाली हो सकता है इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।