प्राकृतिक स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए सोलन गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने निकाली रैली

Students of Solan Girls School took out a rally to keep natural resources clean.

सोलन गर्ल्स स्कूल की एनसीसी  छात्राओं ने शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया।  इस रैली में छात्राओं ने जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। छात्राओं ने नारे लगा कर शहर वासियों को जागरूक करने का प्रयास किया।  उन्हें बताया गया कि अगर हम प्राकृतिक स्त्रोतों का अगर ख्याल नहीं रखेंगे और उनकी साफ़ सफाई नहीं करेंगे तो आने वाली पीड़ी को पानी की भारी समस्या से जूझना पड़ेगा।  आने वाली पीड़ी को भी स्वच्छ पानी मिले इसको लेकर हम सभी को जागरूक रहना पड़ेगा।
अधिक जानकारी देते हुए सोलन गर्ल्स स्कूल  की सेकेण्ड ऑफिसर अल्पा मलिक ने बताया कि एनसीसी की छात्राओं द्वारा आज प्राकृतिक स्त्रोतों को स्वच्छ  बनाए रखने के लिए  जागरूकता रैली का आयोजन किया।  उन्होंने कहा कि शहर में कई ऐसे प्राकृतिक स्त्रोत है जो खराब हो चुके है। उसका पानी पीने योग्य नहीं रहा है। जिसके जिम्मेदार हम सभी है।  इस लिए  हमें अपनी समाजिक  जिम्मेदारी और दायित्व  निभाने के लिए  जागरूक होना पड़ेगा।  ताकि हमारे न केवल प्राकृतिक स्त्रोत बल्कि बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ रहे