जिला सिरमौर में परिवहन विभाग ने बिना पासिंग, बिना परमिट एवं बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर शिकंजा कसा है। परिवहन विभाग ने ऐसे एक दर्जन से अधिक वाहनों को कब्जे में लिया है जो नियमों की उल्लंघना कर लोगों की सुरक्षा दांव पर रखते हुए सड़कों पर दौडाए जा रहे थे। लगातार वाहन चालकों को परिवहन विभाग यातायात नियमों समेत सड़कों पर वाहन चलाते समय कागजात पूरे रखने संबंधित जागरुक कर रहा है । बावजूद इसके कुछ लोग आज भी नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं।
मीडिया से रूबरू हुई जिला सिरमौर की आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि आज नाहन में पासिंग प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पास होने पहुंचे वाहनों के पास फिटनेस समेत कई अन्य कागजात न होने के चलते कार्रवाई अमल में लाई गई है और कई वाहनों के चालान काटे गए। इसके अलावा ऑटो रिक्शा के चलन पर दुर्घटनाओं के अंदेशे को देखते हुए प्रतिबंध है। एक ऑटो रिक्शा नाहन में चलता पाया गया। जिसे कब्जे में लिया गया है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक दर्जन से अधिक वाहनों को बिना पासिंग व बिना फिटनेस समेत अन्य नियमों की उल्लंघना करने पर कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आज यहां पासिंग प्रक्रिया में 47 कमर्शियल वाहन तो 21 पर्सनल वाहनों को पास किया गया है । उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि यातायत नियमों का सख्ती से पालन करें । ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।