गाहर घाटी का प्रमुख व प्राचीन बौद्ध मठ शाशुर गोन्पा में यंग डुगपा एसोसियशन द्वारा बौद्ध धर्म गुरु के प्रवाचन व दीर्धाभिषेक का किया गया आयोजन

महामहिम रिन्पोचे पलगा द्वारा गाहर घाटी के प्रचीन मठ शाशुर गोन्पा में हजारों श्रृदालुओं को प्रवचन दिया और लोगों को भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए शिक्षाओं को अपने रोजमर्रा के जीवन में अपनाने का दिया ज्ञान ।

लाहौल के गाहर घाटी के प्रचीनम बौद्ध मठों में से एक शाशुर गोन्पा में लेह से सम्बन्ध रखने वाले बौद्ध धर्म गुरु महामहिम रिन्पोचे पलगा द्वारा प्रवाचन व दीर्धाभिषख कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला मुख्यालय केलांग से करीब छह किलीमीटर की दूरी पर स्थित शाशुर मठ में सैकडों की संख्या में श्रदालुओं ने महामहिम रिन्पोचे पलगा का प्रवाचन सुना । इस मौके पर महामहिम ने लोगों को भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए शिक्षाओं को अपने दिनचर्या में शामिल करने का आहवान किया । उन्होने कहा कि जरुरी नही है कि आदमी घर ग्रहस्थी छोड कर जंगलों में रहना शुरु कर दे बल्कि आदमी चाहें किसी भी व्यवसाय में हो उसे भगवान बुद्ध के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि आज के युग में भगवान बुद्ध के शिक्षाएं उतनी ही प्रासंगिक है जितनी पहले थी । इस धर्मिक आयोजन में सैकडों की संख्या में लोगों ने महामहिम के प्रावचन को सुना और अपने आप को धन्य किया ।