लाहौल स्पीति में साल दर साल सड़क दुर्घटना के मामलों में हो रही है बढौतरी

Road accident cases are increasing year after year in Lahaul Spiti.

जिला लाहौल स्पीति में साल दर साल आपराधिक मामलों की निरन्तर बढौतरी दर्ज की जा रही है । पिछले साल 10 मामले सड़क दुर्घटना के दर्ज हुए थे जबकि इस साल जनवरी से 15 सितम्बर तक 16 मामले जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक मायंक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना के ज्यादातर मामलों में मैदानी इलाकों से आए सैलानियों की है जिन्हें पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाने की अनुभव नहीं होता है ऐसे में बेपरवाह हो कर वाहन चलाना,शराब पी कर वाहन चलाना, रश वाहन चलाना, मुख्य कारण बनता जा रहा है। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में पुलिस प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन को अपने अधीन आने वाले सड़क मार्ग के ब्लैक स्पाँट चिन्हित करने, साईन बोर्ड लगाने को कहा गया है। इसी कडी में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों की संख्या में निरन्तर बढौतरी दर्ज की जा रही है ।पिछले साल जिले में 6583 चालान हुए जबकि इस 15 सितम्बर तक 8131चालान हुए हैं। जिसमें करीब 24 प्रति शत की बढौतरी दर्ज की गई है।