अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर से प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश सरकार कर्ज लेती है और इसे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को देती है, जिससे राज्य का खजाना खाली हो रहा है। सुक्खू सरकार पर हमला करते हुए कहा, आपदाओं और कांग्रेस सरकार ने राज्य को दशकों पीछे धकेल दिया है। उन्होंने कहा, अगर हम आपदा निधि देते हैं तो वह मुख्यमंत्री राहत कोष में जानी चाहिए, लेकिन सभी जानते हैं कि वह सोनिया राहत कोष में जाती है।
वही इसको लेकर कांग्रेस सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की फिल्म सेंसर बोर्ड ने ब्लॉक की है जिसका दुख मानने के लिए हिमाचल आई है और बयान बाजी कर रही है उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पर उन्होंने जो आरोप लगाए हैं उन्हें वह साबित करें अन्यथावे उस पर मानहानि का दावा करेंगे उन्होंने कहा कि कंगना रनौत कम पढ़ी लिखी है और आए दिन ऊल जलूल बयान बाजी करती है जिसके लिए भाजपा द्वारा भी उन पर कई बार फटकार लगाई गई है लेकिन जो सोनिया गांधी पर उन्होंने आरोप लगाए हैं उसके लिए उन्हें साबित करना होगा और माफी मांगनी होगी नहीं तो वह मानहानि का दवा करेंगे।