प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के वर्धा के दौरे के दौरान पीएम ने ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. देश के पचास जगहों पर ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पीएम ने योजना के लाभार्थियों से वर्चुअली मुलाकात की. वहीं जिला की आइटीआई मंडी में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंडी सांसद कंगना रनौत व राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।कार्यक्रम के दौरान सांसद कंगना रनौत ने योजना के तहत लाभांवित लोगों को प्रमाण पत्र और ऋण जारी किया।इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी ने 17 सितंबर 2023 को 13 हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ की शुरुआत की थी. योजना का उद्देश्य देश के शिल्पकारों को आर्थिक मदद मुहैया कर उनकी स्थिति में व्यापक सुधार करना है. योजना के तहत लाभार्थियों को लाखों रुपए का लाभ मिलता है.