प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक के बाद एक झूठ की दुकान सजाने है में जुटी

State President Dr. Rajiv Bindal said that the Congress Party is busy in opening shops of lies one after the other in the state.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक के बाद एक झूठ की दुकान सजाने में जुटी हुई है। उन्होनें कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने झूठ का एक बहुत बड़ा बवंडर पैदा किया, झूठी गारंटियां देकर सरकार बनाई और वही झूठी गारंटियां यहां से उठाई और कर्नाटक में जाकर जनता को परोस दी और जो हालत हिमाचल में इन गारंटियों की हुई है उससे ज्यादा बुरी हालत कर्नाटक में दी गई गारंटियों की हुई है। इनकी दी हुई गारंटियों की हालत इतनी ज्यादा खराब होने के बावजूद उन गारंटियों को उठाकर अब हरियाणा में अपनी झूठ की दुकान सजा दी है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी झूठी गारंटियों के नाम पर हिमाचल की हालत खस्ता कर दी है। इन गारंटियों के चलते हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य बंद हो गए हैं, इन गारंटियों के चलते लोगों को तनख्वाह, डी0ए0, मैडिकल बिल मिलने बंद हो गए परन्तु गारंटियों का यहां से उठाया हुआ टोकरा अब हरियाणा में सजा दिया है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने की बात करते-करते बिजली की दरों में बढ़ौतरी कर दी, 125 यूनिट बिजली जो मुफ्त मिल रही थी, उसे बंद कर दिया, हर तरह से रेट बढ़ा दिए, बिजली की सप्लाई बंद हो गई और अब हरियाणा में बोल रहे हैं कि हम 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की 28 लाख बहनों को 1500 रू0 महीना देने का वायदा किया, गारंटिया दी, वोट लिए, लोकसभा चुनावों में वोट लिए और अब झूठ की दुकान यहां से उठाकर हरियाणा में सजा दी है और 2000 रू0 की गारंटी कर दी।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठी गारंटियों के दम पर देश में झूठ का माहौल बनाना चाह रही हैं परन्तु वास्तविकता यह है कि कांग्रेस को न देश की चिंता है और न प्रदेश की। वोट की खातिर कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हितों को भी दाव पर लगाने से नहीं हिचकिचाती, उनका एक ही मकसद है कि किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी की सरकार बननी चाहिए। इनको पता है कि सरकार एक बार बनने के बाद दूसरी बार नहीं बनेगी।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने काम के नाम पर वोट मांगती है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो झूठी गारंटियों के नाम पर जनता को गुमराह करती है। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर हरियाणा के अंदर झूठ का मसौदा तैयार कर रही है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी के इस झूठ के माया जाल से हरियाणा और हिमाचल प्रदेश दोनों को सजग होने की जरूरत है।