बीजेपी के पूर्व सांसद व सदस्यता अभियान के देहरा जिला प्रभारी सुरेश चंदेल ने बीजेपी के सदस्यता अभियान की जानकारी दी तो वहीं सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे। वक्फ बोर्ड के सवाल पर भी चंदेल ने कहा कि एक देश में दो कानून नहीं चलेंगे।
सुरेश चंदेल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से देहरा जिला में पार्टी के सदस्यता अभियान में प्रवास कर रहा हूं। चंदेल ने कहा कि बीजेपी दुनिया कि सबसे बड़ी पार्टी इस बार भी बनने जा रही है। इस बार भी सदस्यता अभियान में चाइना की पार्टी को पछाड़ने वाले हैं। वहीं सुक्खू सरकार पर हमलावर होते हुए चंदेल ने कहा कि इस सरकार से लोगों का मोह भंग हो रहा है। महिलाओं को 1500 रूपए देने, किसानों से दूध व गोबर खरीदने कि बात को लेकर सबको निराशा हाथ लगी है। हिमाचल प्रदेश में विकास भी ठप्प चला है। इस प्रदेश कि यह स्थिति रही है कि सबने कर्जा लिया है। पहले कि सरकारों ने लिया अब सुक्खू सरकार ने भी कर्जा लिया है फिर रोना नहीं चाहिए। जो वायदे कांग्रेस ने किए वो पूरे नहीं किए। इस वजह से लोगों का रुझान बीजेपी कि सदस्यता अभियान की ओर बढ़ा है। वहीं सुरेश चंदेल ने माना कि देहरा जिला में जसवां प्रागपुर, ज्वालामुखी के अपेक्षा देहरा में कम सदस्यता हो रही है।