जिला बिलासपुर के नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की सामाजिक संस्था ‘एक पहल वैल्फेयर संस्था’ ने सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि नकराना पंचायत के कलर गांव में खोले गए शराब ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए अन्यथा ग्रामीणों को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा जिसका सारा उत्तरदायित्व सरकार और जिला प्रशासन व एक्साइज विभाग पर ही होगा। परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्था के चीफ स्पोक्स पर्सन अजय शर्मा ने कहा कि यह ठेका नियमों व कानून के विरुद्ध खोला गया है क्योंकि वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी और डी.पी.एफ. एरिया में किसी भी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों पर पूर्ण रोक है।
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर 27 अगस्त को संस्था ने गांव के लोगों के साथ मिलकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन आज तक उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग का कहना है कि इस ठेके को पंचायत ने एन.ओ.सी. दी है लेकिन वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में पंचायत की एन.ओ.सी. देने का कोई अधिकार नहीं है हालांकि सामान्य क्षेत्रों में भी यदि कोई शराब का ठेका खोला जाना हो तो भी पंचायत की । आम सभा का प्रस्तावहोना अत्यंत आवश्यक है जिससे सबकी पूरी तरह से अवहेलना की गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा ने उपप्रधान के नेतृत्व में प्रस्ताव पारित करके प्रशासन और एक्साइज विभाग को सौंपा है। उन्होंने जिला प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि यदि 7 दिनों के भीतर इस ठेके को नहीं हटाया तो अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।