मंडी शहर के बीचोबीच अवैध मस्जिद का मामला लगातार तूल दे रहा है जिसको लेकर आज नया पड़ाव लेके स्थानीय प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त मंडी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि जहां पर अवैध मस्जिद पीडब्ल्यूडी की भूमि क़ब्ज़े से मुक्त कराई गई है जेल रोड मण्डी में वहाँ पर सड़क चौड़ी करने से पहले उस स्थान को समतल करते हुए और ज़मीन में दो तीन फीट तक की खुदाई पुरातत्व विभाग के निरीक्षण में की जाये। क्योंकि ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार किसी समय वहाँ हिंदू देवस्थल था।
गगन बहल ने बताया कि मस्जिद की जगह खुदाई होती है तो वहाँ पर हिंदू मंदिर होने के अवशेष मिलेंगे। उन्होंने कहा कि डीसी को इन अवशेषों के तथ्य दो- तीन दिनों में देंगे जिससे प्रशासन खुदाई करने के आदेश भी पारित करें।