नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर पांच का उपचुनाव उन्नतीस सितंबर को होने जा रहा है। जिसको लेकर आज कांग्रेस प्रत्याशी पूनीत नारंग ने स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में अपना नामांकन भरा। इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आप को बता दें कि वार्ड नंबर पांच भाजपा का मजबूत किला है। जिसे कांग्रेस अभी तक भेद नहीं पाई है। अब यह किला युवा प्रत्याशी पूनीत नारंग को भेदने के लिए चुनावी रणभूमि पर उतारा गया है।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी पूनीत नारंग चुनाव में उतारा है। पूनीत पहले भी बतौर मनोनीत पार्षद वार्ड में सेवाएं दे रहे थे। जिसके चलते वह वार्ड की समस्याओं से भली भांति परिचित है। उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि वह भाजपा का तिलिस्म अवश्य तोडेंगे और यहाँ से जीत अवश्य हासिल करेंगे। बाइट स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल वहीँ प्रत्याशी पुनीत नारंग ने कहा अपने शीर्ष नेतृत्व का उन्हें प्रत्याशी बनाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि वार्ड में पानी और गंदगी की बेहद समस्या है। अगर वह पार्षद बनते है तो वह इन दो समस्याओं पर प्रमुखता से कार्य करेंगे और वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने का प्रयास करेंगे।