शिमला में से ही बारिश लगातार जारी, किन्नौर में भारी बारिश का अलर्ट

Continuous rain continues from Shimla itself, alert of heavy rain in Kinnaur

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर की ऊंचाई वाली चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई है. इसका असर अन्य इलाकों में भी नजर आ रहा है. पहले के मुकाबले राज्य में हल्की ठंड भी बढ़ गई है. वहीं, बात अगर शिमला की करें तो यहां सुबह से ही बारिश का क्रम लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से ठंड में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो ताबो में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव मुताबिक, किन्नौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड के साथ लगते हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है. आने वाले दिनों में राज्य में रेनफॉल एक्टिविटी कम होगी. बीते 24 घंटे में गुलेर में सबसे ज्यादा 64.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा पालमपुर में 46.4, धर्मशाला में 41.0, सलापड़ में 27.1, चौपाल में 21.4, सांगला में 20.8, कल्पा में 20.3 और नैना देवी में 18.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. ताबो में 37.04 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली.