सोलन के कुछ सरकारी डिपुओं में खाद्य सामग्री पूर्ण रूप से नहीं पहुंच रही है। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यह कमी पिछले काफी समय से देखी जा रही है। इसके बारे में स्थानीय लोग संबंधित विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं। जिसको लेकर अब खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने इस कमी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। जल्द इस कमी को पूरा कर दिया जाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि कुछ सरकारी डिपुओं में दालों की कमी चल रही थी। जिसका मुख्यकारण था कि स्टोर में यह दालें उपलब्ध नहीं थी। लेकिन जल्द ही यह दालें स्टोर में पहुंच जाएँगी और उसके पश्चात यह दालें डिपो में पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि दालों की आपूर्ति इस सप्ताह कर दी जाएगी।