सोलन आ रहे प्रवासियों का होना चाहिए पंजीकरण
सोलन में जितने भी प्रवासी आ रहे हैं वह बिना पंजीकरण सोलन में रह रहे हैं। वह किसी भी घटना को अंजाम देकर यहां से आसानी से निकाल सकते हैं। घटना होने के बाद उन्हें पकड़ना भी संभव नहीं होगा। इसलिए जितने भी प्रवासी सोलन में रह रहे हैं। उनका पंजीकरण अवश्य करवाना चाहिए। ताकि सोलन शहर वासी सुरक्षा के माहौल में रह सके यह बात सोलन के व्यवसायियों ने कही। उन्होंने कहा कि यह प्रतिदिन करीबन दो से चार हज़ार किराया दे रहे है। इतना फंड इनके पास कहाँ से आ रहा है इसकी जांच भी होनी चाहिए।
सोलन शहर वासियों अनिल ,सुरेंद्र बहल, मुकेश गुप्ता ने रोष जताते हुए कहा कि अन्य राज्यों से प्रवासी सोलन शहर में कमाई के उद्देश्य से आते हैं लेकिन साथ में वह कई घटनाओं को अंजाम भी देते हैं। देवभूमि का माहौल खराब कर देते हैं। इसलिए जितने भी प्रवासी सोलन आ रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से पहले उनका पंजीकरण होना चाहिए। उनके कागजात भी पूर्ण रूप से जांचने चाहिए। ताकि अगर वह किसी घटना को अंजाम देते हैं तो उन्हें तुरंत पकड़ा जा सके। लेकिन देखने में यह आया है कि सोलन के व्यापारी और यहां के स्थानीय लोग भी उन्हें बिना किसी पंजीकरण के ही उन्हें अपना स्थान किराए पर दे देते हैं। जो बेहद गलत है इसलिए जिला प्रशासन को कुछ सख्त नियम बनाने की आवश्यकता है