शिमला लाठीचार्ज को लेकर राजगढ़ मे आज विभिन्न संगठनो ने मिलकर निकाली विरोध रैली

Today various organizations took out a protest rally in Rajgarh regarding Shimla lathi charge.

शिमला मे हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर राजगढ़ मे आज विभिन्न संगठनो ने विरोध रैली निकाली जिसमें लोगो जमकर नारेबाजी करके अपना रोष प्रकट किया । राजगढ़ हिंदु समाज ,विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगो ने मिलकर बुधवार को शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद के विरुद्द शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हिंदु समाज के लोगों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के विरोध में आज एक रैली का आयोजन किया गया । एस.डी एम .राजगढ़ के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा । लोगो ने यहाँ शहर में विरोध रैली निकालते हुए हिन्दू एकता जिन्दाबाद , अवैध मस्जिद को गिराना होगा , गद्दार हिन्दुओ शर्म करो ,अनिरुद्द सिंह तुम आगे बड़ो हम तुम्हारे साथ है जैसे नारे लगाये । इस रैली में लोगो में काफी रोष देखने को मिला । इस अवसर पर विकल्प ठाकुर ने कहा कि विशेष समुदाय के लोगो द्वारा डेमोग्राफी को परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है ।देवभूमि हिमाचल प्रदेश में सदियों से सभी समुदायों के लोग मिलजुल कर रहते आए हैं । लेकिन पिछले लगभग 2 दशकों से षडयंत्र पूर्वक एक मज़हब विशेष के लोगों को देवभूमि में बसाए जाने से यहां की डेमोग्राफी में बड़े पैमाने पर परिवर्तन देखा जा रहा है जो स्वाभाविक नहीं है । और इसके खतरनाक परिणाम दिखाई देने लगे हैं । उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के साथ घुमने वाले संदिग्ध ,फेरीवालों पर कार्यवाही करने , वक्फ बोर्ड के नाम पर यदि राजगढ़ क्षेत्र में यदि कोई अवैध कब्जा हो तो उसकी जांच करने की मांग भी की । उन्होंने कहा कि समस्त हिन्दू समाज प्रदेश के पंचायती राज मंत्री राणा अनिरुद्ध सिंह द्वारा प्रदेश की जनता के भावनाओं के देखते हुए दिए गये बयान का समर्थन करता है । और और भविष्य में अनिरुद्ध सिंह के साथ खड़ा रहेगा | जिला कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि विशेष समुदाय के खिलाफ हिन्दू समाज एकजुट हुआ है , यह हर्ष का विषय है | उन्होंने कहा कि संजौली में जो ढांचा तैयार हुआ है वह एक दो माह में नही बल्कि पिछले दस वर्षो में हुआ है । इस विषय में पिछली सरकारों ने कुछ नही किया । विधानसभा में भी अनिरुद सिंह के अतिरिक्त किसी ने आवाज नही उठाई । कुछ दल राष्ट्रवाद के नाम पर वोट तो ले लेते है । लेकिन इस तरह की वारदातों में मूक बन जाते है । उन्होंने विक्रमादित्य सिंह के ब्यान का भी स्वागत किया । समाजसेवी सरोज ठाकुर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में संदिग्ध फेरीवालों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है । इन सबके आधार कार्ड यदि चैक किए जाएं तो सबकी जन्मतिथि 1 जनवरी लिखी होती है । स्वाभाविक है कि फर्जी दस्तावेजों के साथ उन फेरीवालों को यहां भेजा जाता है । इस विषय में जब पुलिस को सूचित किया जाता है तो पुलिस द्वारा मौके पर न आकर उन्हें पुलिस थाने लाने के लिए कहा जाता है । जो अफ़सोस का विषय है ।हिन्दू समाज ने क्षेत्र में चिट्टे के चपेट में बढती युवाओं की संख्या पर और बाहरी संदिग्ध लोगों की नियमित जांच करने की मांग भी की । रैली में दर्जनों लोगो ने भाग लिया ।