सोलन योग भारती हिमाचल द्वारा सोलन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता संस्थापक श्री निवासन मूर्ती ने किया। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से सोलन में स्वास्थ्य का तीर्थ स्थल बनाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसमें उन्हें अब जा कर सफलता हाथ लगी है क्योंकि इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस योग केंद्र जिसका नाम माधव सृष्टि परिसर है को प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल देशवासियों को समर्पित करेंगे। इस मौके पर आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर कृष्ण गोपाल भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय ने बेहद सहयोग किया है । अश्वनी खड्ड में स्थापित योग केंद्र में समूचे देश के लोग मानसिक शक्ति बढ़ाने के लिए यहाँ योग करने पहुंच रहे है।
.संस्थापक श्री निवासन मूर्ती ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से सोलन योग भारती का निर्माण किया जा रहा था । अब यह निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिसे अब प्रदेश वासियों को समर्पित किया जाना है। उन्होंने दावा किया कि यह स्थल आने वाले दिनों में देश वासियों के लिए स्वास्थ्य का तीर्थ क्षेत्र कहलाएगा। पिछले पांच वर्षों से योग पर आधारित प्रयोग किए जा रहे थे। अब उन प्रयोगों का लाभ देश की जनता को पहुंचाया जाएगा।