एलआर कॉलेज की पांच एमबीए छात्राओं ने समूचे हिमाचल में टॉप टेन में अपनी जगह बना कर जिला का नाम एक बार फिर से रौशन कर दिया है। इस खबर से एलआर कॉलेज में खुशी की लहर देखी जा रही है। कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राओं को बधाई दी गई और उन्हें भविष्य में और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया गया। एमबीए कॉलेज की एच ओ डी श्वेता गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि उनके लिए गौरव की बात है कि उनके कॉलेज से निरंतर विद्यार्थी टॉप टेन में जगह बना रहे है। उन्होंने कहा कि उनके कॉलेज का एक मात्र लक्ष्य विद्यार्थियों को बेहतर और अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। जिसमें कोई कसर छोड़ी नहीं जा रही है। BYTE 1
वहीँ विद्यार्थयों , रुचिका, विशाखा, साक्षी और भावना ने बताया कि आज वह बेहद खुश है कि वह एक ऐसे कॉलेज में पढ़ रही है जहां बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिसकी वजह से उनके कॉलेज से प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी टॉप टेन में अपनी जगह बना रहे है। जिसकी मुख्य वजह यहाँ प्रोफेसर विद्यार्थियों को पढाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। सभी का बेहतर मार्गदर्शन किया जाता है। यही वजह है कि वह आज टॉप टेन में स्थान हासिल करने में कामयाब हो पाए है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में पढाई के साथ साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाता है।