संजौली बल ने किया निरीक्षण, चप्पे चप्पे तैनात रहेगी पुलिस, डीसी एसपी विशेष तौर पर मौजूद

Sanjauli force inspected, police will be deployed everywhere, DC SP specially present

पुलिस ने संजौली में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में देर शाम को बाजार में पुलिस बल के सहयोग से निरीक्षण किया गया।
जिलाधीश अनुपम कश्यप की अगुवाई में पुलिस बल ने संजोली चौक से लेकर ढली टनल तक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई।। जिलाधीश ने कहा कि कानून व्यवस्था का पालन का करने वाले के खिलाफ सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ उपद्रवियों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा । क्षेत्र के चप्पे चप्पे में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू की गई है। 1000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसमें त्वरित करवाई बल भी इसमें शामिल है।
इस मौके पर आईजी दक्षिणी रेंज जेपी सिंह,एडीएम लॉ एंड अजीत भारद्वाज, एसडीएम भानु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, एडिशनल एसपी प्रवीर ठाकुर, एएसपी रत्न नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।