विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी

Sports are important for the mental and physical development of students

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में आयोजित चार दिवसीय अंडर 19 टूर्नामेंट (छात्र) के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री राजीव ठाकुर जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर अजीत चौहान और प्रारंभिक शिक्षा श्री राजीव ठाकुर ने उपस्थित अध्यापकों को शुभकामनाएं दी इस प्रतियोगिता में 30 विद्यालयों के लगभग 400 छात्र भाग ले रहे हैं

जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा श्री अजीत चौहान जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की आज के युग में शिक्षा के साथ साथ खेल कूद का बच्चों के विकास में अहम योगदान है। उन्होंने कहा की खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का संपूर्ण विकास सुनिश्चित होता है। विद्यार्थियों के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास का होना भी आवश्यक है। खेलकूद प्रतियोगिताओं से व्यक्तित्व विकास होता है जो वयस्क जीवन में आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है।

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री राजीव ठाकुर जी ने अपने वक्तव्य में कहा की खेलकूद से छात्रों को अपने आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। यह उन्हें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाता है। इसके अलावा, यह छात्रों में तनाव कम करने में मदद करता है। उन्होंने कहा की पाठशालाओं में खेल गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है क्योंकि खेल कूद स्वस्थ रहने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है।

मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य व आयोजन सचिव श्रीमती प्रीति तंवर जी ने अपने संबोधन में सबसे पहले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि महोदय का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर स्वागत अभिनंदन किया और कहा कि बच्चों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और जो भी बच्चे इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं वह जीत कर या सीख कर जाएंगे। और विभिन्न विद्यालयों से आए डीपीई, पीटीआई, टीम प्रभारी और बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल शर्मा जी , उप प्रधानाचार्य श्रीमती नवनीत वर्मा जी , मुख्याध्यापक श्री मामराज चौधरी जी , प्रतियोगिता प्रभारी श्री संजीव शर्मा, कार्यालय अधीक्षक श्री संदीप सिंह जी , प्रवक्ता अमित शर्मा जी , श्रीमती शालिनी गुरुंग जी , श्री शशि कांत, श्री कुलदीप ठाकुर जी , श्री मनीष भारद्वाज जी और विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मोजूद रहा ।